वाराणसी। रूस की जानी मानी अभिनेत्री एला स्कोवोरोडिना शुक्रवार को धर्म नगरी वाराणसी में मौजूद रही।
सनातनी हिन्दू परंपरा और संस्कृत भाषा के मोहपाश में बंधकर सात समंदर पार से आयी एला शहर की आध्यात्मिक पृष्ठभूमि और फक्क्ड़ी जीवनशैली बाबा दरबार की महिमा से अभिभूत रही। इस दौरान शिवाला स्थित अपने गुरू डॉ बागीश दत्त शास्त्री के आवास पर एला ने संस्कृत की दीक्षा भी ली।
इसके बाद पत्रकारो से बातचीत में बताया कि 30 से अधिक रसियन फिल्म और टेलीविजन सीरियलों में अभिनय कर चुकी है। साथ ही कई फिल्मों में कॉस्टिंग डायरेक्टर का भी काम कर चुकी है। एला ने बताया कि उन्होंने कई सारी प्रोडेक्शन हाउस के लिए काम किया है।
भारतीय फिल्म कलाकारों में स्व.राजकपूर को पसन्दीदा अभिनेता बताया। कहा कि उनकी फिल्मे बहुत अच्छी लगती है,जिसमें कागज़ के फूल उनकी पसंदीदा फिल्म है। बताया कि पिछले दस वर्षों से शांति की तलाश में भारत आ रही है।
इस दौरान एला ने शिव तांडव का पाठ कर सभी को अचरज में डाल दिया। एला ने बताया कि उन्हें भगवत गीता ,ऋग्वेद पढ़ना अच्छा लगता है और भगवान शिव से जुड़े कई मंत्र उन्हें याद है।