नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के बेटे अमन मणि त्रिपाठी पर उनकी पत्नी की हत्या के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है।
अमन मणि पर पत्नी सारा सिंह की हत्या के मामले में आईपीसी की धारा 498-ए, 302, 201 और 120-बी के तहत सीबीआई ने गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में शनिवार को आरोप पत्र दाखिल किया।
सीबीआई ने अक्टूबर 2015 में उत्तर प्रदेश सरकार और केन्द्र की अनुशंसा पर मामले की जांच शुरू की थी। अमन और उनके परिवार वालों पर उनकी पत्नी सारा सिंह की मां सीमा सिंह ने हत्या का मामला दर्ज कराया था।
एफआईआर में अमन के पिता अमरमणि त्रिपाठी का भी नाम है। अमनमणि त्रिपाठी के पिता अमरमणि त्रिपाठी पहले ही मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं।
सारा सिंह की मौत नेशनल हाईवे-2 पर एक कार दुर्घटना में हुई थी जब दोनों पति-पत्नी लखनऊ सेे दिल्ली जा रहे थे। सीबीआई ने अमन मणि को नवंबर 2016 में पत्नी की हत्या के आरोप में दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था।
अमन मणि ने तब कहा था कि दुर्घटना के समय वह कार से बाहर कूद गए और उन्हें इस दुर्घटना में खरोंच भी नहीं आई, जबकि पत्नी सारा की मौत हो गई। अमन इस बार उत्तर प्रदेश चुनावों में सपा की टिकट पर लड़ना चाहते थे हालांकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। अभी अमन न्यायिक हिरासत में है।
सीबीआई ने अपनी जांच में पाया की सारा को ससुराल में शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। जांच एजेंसी का मानना है कि एक सोची समझी साजिश के तहत अमन ने अन्यों के साथ मिलकर हत्या की और उसे ऐसे पेश किया कि वह एक सड़क दुर्घटना लगे।