Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यूपी चुनाव 2017 : तीसरे चरण में 61.16 प्रतिशत मतदान.. - Sabguru News
Home Breaking यूपी चुनाव 2017 : तीसरे चरण में 61.16 प्रतिशत मतदान..

यूपी चुनाव 2017 : तीसरे चरण में 61.16 प्रतिशत मतदान..

0
यूपी चुनाव 2017 : तीसरे चरण में 61.16 प्रतिशत मतदान..
uttar pradesh election : third phase voting more than 61 percent turnout
uttar pradesh election : third phase voting more than 61 percent turnout
uttar pradesh election : third phase voting more than 61 percent turnout

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में सूबे के 12 जिलों की 69 सीटों पर रविवार को कुल 61.16 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।

सबसे ज्यादा 71.28 फीसदी मतदान सीतापुर के बिसवां विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम 50.98 प्रतिशत मतदान लखनऊ के कैंट क्षेत्र में हुआ। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में इस चरण के जिलों में 58.44 प्रतिशत मतदान हुआ था।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने मतदान समाप्त होने के बाद देर शाम यहां बताया कि जनपदवार सबसे अधिक 68.49 प्रतिशत मतदान सीतापुर में और सबसे कम 56.42 फीसदी मतदान कानपुर नगर में हुआ।

प्रत्येक जनपद की विधानसभावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा- औरैया जनपद की बिधूना में 61.02 प्रतिशत, डिबियापुर में 61.81 प्रतिशत और औरैया में 59.02 प्रतिशत को मिलाकर जिले में कुल 60.62 फीसदी औसत मतदान हुआ।

बाराबंकी जनपद की कुर्सी में 64.35 प्रतिशत, रामनगर में 68.73 प्रतिशत, बाराबंकी में 66.09 प्रतिशत, जैदपुर में 70.38 प्रतिशत, दरियाबाद में 66.73 प्रतिशत और हैदरगढ़ में 65.50 प्रतिशत को मिलाकर कुल 66.96 फीसदी औसत मतदान सम्पन्न हुआ।

इसी तरह इटावा जनपद में जसवंतनगर में 63.20 प्रतिशत इटावा में 58.49 प्रतिशत और भरथना में 58.73 प्रतिशत को मिलाकर कुल 60.14 फीसदी औसत मतदान हुआ।

फर्रुखाबाद जनपद की कायमगंज में 59.59 प्रतिशत, अमृतपुर में 57.08 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 57.48 प्रतिशत और भोजपुर में 60.92 प्रतिशत को मिलाकर कुल 58.77 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।

हरदोई जनपद की सवायजपुर में 60.35 प्रतिशत, शाहाबाद में 63.71 प्रतिशत, हरदोई में 57.15 प्रतिशत, गोपामऊ में 60.59 प्रतिशत, सांडी में 57.76 प्रतिशत, बिलग्राम मल्लवा में 62.63 प्रतिशत, बालामऊ में 53.55 प्रतिशत और संडीला में 58.54 प्रतिशत को मिलाकर कुल 59.29 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।

कन्नौज जनपद की छिबरामऊ में 63.86 प्रतिशत, तिर्वा में 60.49 प्रतिशत और कन्नौज में 64.28 प्रतिशत को मिलाकर कुल औसत मतदान 62.88 प्रतिशत रहा। कानपुर देहात जनपद की रसूलाबाद में 60.83 प्रतिशत, अकबरपुर रनिया में 65 प्रतिशत, सिकंदरा में 59.91 प्रतिशत और भोगनीपुर में 62.93 प्रतिशत को मिलाकर कुल औसत मतदान 62.17 प्रतिशत रहा।

कानपुर नगर की बिल्हौर में 63.98 प्रतिशत, बिठूर में 64.49 प्रतिशत, कल्याणपुर में 51.13 प्रतिशत, गोविंदनगर में 52.60 प्रतिशत, सीसामऊ में 55.01 प्रतिशत, आर्य नगर में 50.88 प्रतिशत, किदवई नगर में 57.75 प्रतिशत, कानपुर कैंट में 50.43 प्रतिशत, महाराजपुर में 57.74 प्रतिशत और घाटमपुर में 60.15 प्रतिशत को मिलाकर कुल औसत मतदान 56.42 फीसदी रहा।

लखनऊ जनपद की मलिहाबाद में 65.99 प्रतिशत, बख्शी का तालाब में 66.93 प्रतिशत, सरोजनीनगर में 58.98 प्रतिशत, लखनऊ कैण्ट में 50.98 प्रतिशत, लखनऊ वेस्ट में 55.98 प्रतिशत, लखनऊ नॉर्थ में 56.91 प्रतिशत, लखनऊ ईस्ट में 53.86 प्रतिशत, लखनऊ सेन्ट्रल में 52.98 प्रतिशत और मोहनलालगंज में 63.96 प्रतिशत को मिलाकर कुल औसत मतदान 58.50 फीसदी रहा।

मैनपुरी जनपद की मैनपुरी सदर में 59.91 प्रतिशत, भोंगांव में 58.61 प्रतिशत, किशनी में 59.72 प्रतिशत और करहल में 59.80 प्रतिशत को मिलाकर कुल औसत मतदान 59.51 प्रतिशत रहा।

सीतापुर की महोली में 68.57 प्रतिशत, सीतापुर में 62.88 प्रतिशत, हरगांव में 71.13 प्रतिशत, लहरपुर में 68.19 प्रतिशत, बिसवा में 71.28 प्रतिशत, सेवता में 69.39 प्रतिशत, महमूदाबाद में 72.40 प्रतिशत, सिधौली में 69.78 प्रतिशत और मिश्रिख में 62.83 प्रतिशत को मिलाकर कुल औसत मतदान 68.49 प्रतिशत रहा।

उन्नाव की बांगरमऊ में 59.55 प्रतिशत, सफीपुर में 59.99 प्रतिशत, मोहान में 63.57 प्रतिशत, उन्नाव में 59.62 प्रतिशत, भगवंत नगर में 56.69 प्रतिशत और पुरवा में 61.73 प्रतिशत को मिलाकर कुल औसत मतदान में 60.19 प्रतिशत रहा।

तीसरे चरण का मतदान लखनऊ समेत कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कानपुर देहात, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, उन्नाव, सीतापुर और बाराबंकी जिले के 69 विधानसभा क्षेत्रों के लिए रविवार सुबह सात से शाम पांच बजे तक हुआ। सुबह के दो घंटों में मतदान का प्रतिशत 10.09 रहा जो 11 बजे करीब 24 प्रतिशत तक पहुंचा।

मतदान का यह प्रतिशत अपराह्न एक बजे 39.21 और तीन बजे तक 51.24 फीसदी रहा। मतदान का समय पांच बजे समाप्त हो गया था, लेकिन पांच बजे तक जो लोग मतदान केंद्र पर पहुंच चुके थे, उन्हें मतदान करने की अनुमति दी गई। शाम छह बजे तक तीसरे चरण का औसत मतदान 61.16 प्रतिशत रिकार्ड किया गया।