गोवर्धन(उत्तरप्रदेश)। भरतपुर जिले के नगर कस्बे से आए गिरिराज भक्तमण्डल के सदस्यों ने गिरिराज महाराज के जयकारों के बीच दूध की धार से सप्ताकोसीय परिक्रमा लगाई।
भक्त मण्डल के सेवानिवृत गिरदावर बाबूलाल गुप्ता, अधिवक्ता दिनेश चंद गुप्ता के नेतृत्व में पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथ जी मंदिर से परिक्रमा का शुभारम्भ पं. दाऊजी ने किया। इस दौरान भक्तों ने गिरिराज महाराज के जयकारे लगाए।
भक्तों की टोली में शामिल महिलाओं ने भजन भी गाए। इसके बाद पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथ जी मंदिर पर भण्डारा हुआ, जिसमें 108 साधु-संतों को भोजन कराकर दक्षिणा दी गई।
भण्डारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसादी पाई।
इससे पहले सुबह के समय श्रीनाथ जी का अभिषेक कर आरती उतारी गई। श्रीनाथ जी का भव्य शृंगार भी किया गया। अभिषेक पंडित चन्द्रप्रकाश चंदू ने और आरती बाबा संतदास ने कराई। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
यहां श्रीनाथ जी एवं गिरिराज महाराज के जयकारों से वातावरण धर्ममय हो गया। सभी को बाल भोग का प्रसाद बांटा गया। भक्त मण्डल में राजेश खण्डेलवाल, नीलू देवी, सोनू देवी, लक्ष्मीनारायण, राधादेवी, नरेन्द्र गंधी, लक्ष्मी देवी, बनवारीलाल, कुसुमलता, प्रमोद खण्डेलवाल, ममता, शांति देवी, जगदीश प्रसाद, सुगन चंद, केदार नाथ, भुवनेश्वर प्रसाद, गोविन्द्र प्रसाद, रमेश चंद, महेश चंद, अरविन्द कुमार, डॉ. बीएल गुप्ता, अंश खण्डेलवाल, पीयूष खण्डेलवाल, आयुष खण्डेलवाल, हिमांशी, दीपांशी, रितीक, धीरज, स्नेहा आदि शामिल हुए।
इस मौके पर ग्वालियर, मथुरा, बहरोड़, जयपुर, नगर, डीग, कुम्हेर, भरतपुर, कामां के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।