Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
51 अरब हस्तलिखित राम नाम महामन्त्रों की परिक्रमा 8 मई से 16 तक - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer 51 अरब हस्तलिखित राम नाम महामन्त्रों की परिक्रमा 8 मई से 16 तक

51 अरब हस्तलिखित राम नाम महामन्त्रों की परिक्रमा 8 मई से 16 तक

0
51 अरब हस्तलिखित राम नाम महामन्त्रों की परिक्रमा 8 मई से 16 तक

ramnnam

अजमेर। श्री मानव मंगल सेवा न्यास के आध्यात्मिक प्रकल्प श्रीरामनाम धन (संग्रह) बैंक के तत्वावधान में सोमवार को श्रीराम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति का गठन किया गया। समिति ने 8 मई से 16 मई तक श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया।

परिक्रमा सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक अस्थाई रूप से बसाई जाने वाली अयोध्या नगरी (आजाद पार्क) अजमेर में होगी। परिक्रमा के दौरान प्रतिदिन संत महात्माओं का पावन सान्निध्य मिलेगा साथ ही पूजन, भजन व महाआरती का आयोजन होगा। शाम 5 बजे से 10 बजे रात्रि तक प्रवचन एवं लीलाएं होंगी।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संयोजक सुनील दत्त जैन, सहसंयोजक कंवल प्रकाश, सत्यनारायण भंसाली, उमेश गर्ग, सुभाष काबरा व बालकृष्ण पुरोहित के साथ व्यवस्था कमेटियों में सुरेश शर्मा, ज्ञान सारस्वत, अमर सिंह पंवार, धर्मेेन्द्र शर्मा, अनिष मोयल, पण्डित किशन शर्मा, राजेन्द्र गांधी, शशिप्रकाश इंदौरिया, महेन्द्र जैन मित्तल, लेखराज सिंह, अलका गौड, भारती श्रीवास्तवव, शिवरतन वैष्णव, विनीता जैमन, राजू ओझा, वृतिका शर्मा, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महेश तेजवाणी, हरि चंदनाणी, प्रेम केवलरामाणी, पूनम मारोठिया, ललित शर्मा, मोहन तुलस्यिाणी, भगवान साधवाणी, आभा भारद्वाज, दीपिका शर्मा, बृजेश शर्मा, तुलसी सोनी, जोधा टेकचंदाणी राकेश शर्मा, अजीत शर्मा, हेमंत तायल, शैलेन्द्र सतरावाला दुर्गेश डाबरा, संतोष टेवाणी को जोडा गया है।

कार्यक्रम में इन संस्थाओं का मिलेगा सहयोग

विश्व हिन्दू परिषद्, एकल विद्यालय तुलसी सेवा संस्थान, केशव माधव प्रमार्थ मण्डल, राधा कृष्ण सखा परिवार, सर्वेश्वर कीर्तन मण्डल, श्री श्याम प्रेम मण्डल, तुलसी जयन्ती समारोह समिति, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, झरनेश्वर सेवा समिति, साईं बाबा मन्दिर समिति, श्री समस्त मानस मण्डल, अजमेर लायंस, विवेकानन्द, गायत्री परिवार व सप्तक होंगे।