Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाकिस्तान में आतंकी हमला, हमलावरों समेत 7 की मौत - Sabguru News
Home World Asia News पाकिस्तान में आतंकी हमला, हमलावरों समेत 7 की मौत

पाकिस्तान में आतंकी हमला, हमलावरों समेत 7 की मौत

0
पाकिस्तान में आतंकी हमला, हमलावरों समेत 7 की मौत
taliban suicide bombers attack court in pakistan, 7 killed
taliban suicide bombers attack court in pakistan, 7 killed
taliban suicide bombers attack court in pakistan, 7 killed

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के चारसदा के जिला कचहरी में हुए आत्मघाती विस्फोट में हमलावरों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि पुलिस ने दो हमलावरों को मार गिराया है।

चारसदा के जिला पुलिस अधिकारी सोहेल खालिद ने बताया कि तीन आत्मघाती हमलावरों ने जिला कचहरी परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की।

कचहरी भवन परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने हमलावरों को निशाना बनाया और एक हमलावर को कचहरी के गेट पर मार गिराया, जबकि दूसरे आतंकी को कचहरी परिसर में प्रवेश करने पर गोलियों से निशाना बनाया गया, लेकिन तीसरे आतंकी ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।

उनके जैकेट में विस्टोटक थे। उन्होंने कहा कि हमले की जिम्मेवार निषिद्ध आतंकी संगठन जमात-उल- अहरार ने ली है और संदेश दिया है कि लड़ाई जारी है।

घटना के एक चश्मदीद ने डॉन समाचार पत्र से कहा कि हमलावरों के पार्थिव अवशेष के साथ गोलाबारूद सड़क के किनारे बिखड़े पड़े थे। पुलिस अधिकारी खालिद ने कहा कि धमाके में चार लोग मारे गए, जबकि 15 अन्य लोग घायल हुए हैं।

शहर के एक निवासी मोहम्मद शाह बाज ने कहा कि जब आत्मघाती हमलावर अदालत परिसर में घुसे तो वह परिसर में ही थे और जान बचाने के लिए कैंटीन में चले गए जहां वह दिवाल पर चढ़ गए। उन्होंने कहा कि इस घटना में कई लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। पेशावर और मरदान से बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।

इस बीच खैबर पख्तूनख्वाह के स्वास्थ्य मंत्री नगराम तुकई ने कहा है कि चारसदा, मरदान और पेशावर के अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है और पेशावर से दस एंबुलेंस रवाना किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि वगत कुछ सप्ताहों से पाकिस्तान में आतंकी हमले तेज हो गए हैं जिसमें काफी लोग हताहत हुए हैं।