नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील में 500-600 लोगों की नौकरी जाने की आशंका है।
कंपनी पहले ही इस बात के संकेत दे चुकी थी कि बढ़ते घाटे पर काबू पाने के लिए लागत में कटौती करनी होगी, जिसके चलते बड़ी संख्या में कर्मचारियों को अपनी नौकरी खोनी पड़ सकती है।
वहीं कंपनी के संस्थापकों ने अपनी सैलरी में 100 फीसदी की कटौती करने का एलान किया है। सूत्रों के मुताबिक सॉफ्टबैंक, फॉक्सकॉन और अलीबाबा समूह समर्थित स्नैपडील का नुकसान पिछले वित्त वर्ष में दोगुना हो गया।
कंपनी ने 2960 करोड़ रुपए का नुकसान झेला। इसके पहले के वित्त वर्षों में भी कंपनी को 1328 करोड़ रुपए हो चुका था। स्नैपडील भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है, जो हजारों की संख्या में उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री करती है।