मुंबई। आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट विवाद के बाद मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से माफी मांग ली है जिसके बाद उन्हें विजय हजारे वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मुंबई की 14 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है।
सूर्यकुमार ने उन्हें अंतर राज्य ट्वंटी 20 टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल नहीं करने पर ट्विटर पर एक पोस्ट को री-ट्वीट किया था। इस घटना के बाद एमसीए ने विजय हजारे में भी उनके चयन के निर्णय को रोक दिया था तथा कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
एमसीए के संयुक्त सचिव उन्मेश खानविलकर ने कहा कि अध्यक्ष आशीष शेलार ने सूर्यकुमार के खेद को स्वीकार कर लिया है। सूर्या ने अपना पत्र कल भेजा था।
सूर्या ने अपने पत्र में यह भरोसा दिया था कि वह भविष्य में इस तरह की परिस्थितियों से दूर रहेंगे। साथ ही एक एजेंसी उनके ट्वीट पोस्ट को देखती है जिसने ऐसा किया और इसमें उनकी गलती नहीं है।