![एक घरेलू सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन एक घरेलू सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/ashwin-r.jpg)
![Ravichandran Ashwin Became the highest wicket-taker in a home season for india](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/ashwin-r.jpg)
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन आर अश्विन ने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टार्क का विकेट हासिल कर एक घरेलू सत्र में कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड बना दिया है।
स्टार्क के विकेट के साथ ही अश्विन ने सत्र 2016/17 का 64वां विकेट चटकाया इसके साथ ही वो भारत में खेले गए एक घरेलू सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं।
इसके साथ ही अश्विन ने सत्र 1979/80 में कपिल देव के 63 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था।
अश्विन और कपिल के बाद एक घरेलू सत्र में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भारतीय कोच अनिल कुंबले रहे हैं। उन्होंने सत्र 2004/05 में 54 विकेट चटकाए थे।
https://www.sabguru.com/india-vs-australia-steve-okeefe-puts-australia-ahead-game-day/