भोपाल। फिल्म निर्माता प्रकाश झा की आने वाली फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने प्रमाण-पत्र देने से साफ इनकार किया है।
सेंसर बोर्ड ने कहा कि इसमें कई अश्लील सीन और अश्लील शब्द एक खास समुदाय से जुड़ा संवेदनशील मसला है। इसलिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड इस तरह की फिल्म को हरी झण्डी नहीं देगा।
अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बारे में ये बात कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग भोपाल में हुई है और पूरी फिल्म इसी झीलों की नगरी और नबाबों के शहर भोपाल की पृष्ठभूमि पर केंद्रित है।
जहां की गलियों में मौजूद चार महिलाएं अपने छोटे छोटे सपनों के लिए आज़ाद जिंदगी की तलाश में हैं। प्रकाश झा के प्रोडक्शन में बनी अलंकृता श्रीवास्तव की ये फिल्म चार ऐसी औरतों की कहानी है, जो दोहरी जिंदगी जी रही हैं।
एक वह जिंदगी जो वे बुर्के के भीतर से देखती और जीती हैं और दूसरी वह जो बुर्के के बिना है। पूरी फिल्म इन चार महिलाओं पर केंद्रित हैं।