मुंबई। करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल के विवाद के समय ये तय हुआ था कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को काम नहीं दिया जाएगा। इस फैसले को धत्ता बताते हुए अब महेश भट्ट अपने एक नए प्रोजेक्ट में पाक कलाकारों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
‘मिलने दो’ नाम के एक प्ले के लिए दिल्ली के कलाकार इमरान जैद का कहना है कि वे अपने प्ले के लिए आतिफ असलम और राहत अली फतह खान की आवाजों का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इसी प्रोजेक्ट के लिए महेश भट्ट की ओर से पाक कलाकार अली जाफर से संपर्क किया गया।
पाक गायक शफाकत अमानत अली भी इस प्रोजेक्ट के लिए इमरान जैद के संपर्क में हैं। इमरान का कहना है कि उनके प्ले में सीधे तौर पर कोई पाक कलाकार काम नहीं कर रहा है। हम सिर्फ उनकी आवाजों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनको लेकर कोई बैन नहीं है।
वह इस बात पर भी जोर देते हैं कि भारत सरकार की ओर से किसी पाक कलाकार पर कोई बैन नहीं लगाया गया है, तो ऐसे में विरोध का कोई मतलब नहीं रह जाता। उनका कहना है कि जून में उनके प्ले का मंचन दिल्ली और मुंबई में होगा।
इमरान जैद के मुताबिक आठ जून को दिल्ली और 23 जून को मुंबई में उनके प्ले का मंचन की उम्मीद है कि कोलकाता में वे इस प्ले का मंचन करें। इमरान जैद का कहना है कि दिल्ली और बंगाल की सरकारों से उनके नाटक की योजना को समर्थन मिला है।
इस बीच भाजपा की ओर से इस खबर पर प्रतिक्रिया मिली है। भाजपा नेता शाईना एनसी का कहना है कि मौजूदा हालत में ये संभव नहीं कि पाक कलाकारों को किसी प्रोजेक्ट से जोड़ा जाए। देश की जनता में पाक के खिलाफ आक्रोश है और जब तक वहां से भारत के विरुद्ध आतंकवादी हरकतों को नहीं रोका जाता, तब तक किसी भी स्तर पर पाक कलाकारों को पब्लिक सहन नहीं करेगी।
पिछले साल सितम्बर में उरी सेक्टर में सेना पर पाकिस्तानी आतंकवादियों के हमलों से देश भर में पाकिस्तानी विरोध की लहर चलने लगी थी। इसी लहर के चलते अक्टूबर में दीपावली के मौके पर रिलीज होने जा रही करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल विवादों में घिरी, क्योंकि उसमें पाकिस्तानी हीरो फवाद खान थे।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के तीखे विरोध के चलते इस फिल्म के रिलीज पर बैन लगने की नौबत आ गई। बाद में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के दखल से इस फिल्म के रिलीज का रास्ता साफ हुआ।
इसके बाद शाहरुख खान की फिल्म रईस में उनकी हीरोइन के तौर पर काम करने वाली पाक अभिनेत्री माहिरा खान को प्रमोशन के लिए मुंबई नहीं आने दिया गया। खुद शाहरुख खान को राज ठाकरे से मिलकर ये क्लीयर करना पड़ा था कि माहिरा को प्रमोशन के लिए नहीं बुलाया जाएगा।