Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय में न्यूजीलैंड को 159 रन से हराया - Sabguru News
Home Sports Cricket दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय में न्यूजीलैंड को 159 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय में न्यूजीलैंड को 159 रन से हराया

0
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय में न्यूजीलैंड को 159 रन से हराया
South Africa dismantle New Zealand, win 3rd ODI by 159 runs
South Africa dismantle New Zealand, win 3rd ODI by 159 runs
South Africa dismantle New Zealand, win 3rd ODI by 159 runs

वेलिंगटन। दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान ए बी डीविलियर्स(85) की रिकॉर्ड पारी और ट्वेन प्रिटोरियस(पांच रन पर तीन विकेट) के करियर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड को उसकी जमीन पर शनिवार को तीसरे एकदिवसीय में 159 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुये मेजबान टीम 32.2 ओवर में 112 रन पर ही ढेर हो गई।

दक्षिण अफ्रीका की जीत में स्टार बल्लेबाज डीविलियर्स की अहम भूमिका रही जिन्होंने 80 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाकर 85 रन बनाए जो उनका 51वां एकदिवसीय अर्धशतक भी है। दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर क्लिंटन डी काक ने 68 रन की दूसरी बड़ी अर्धशतकीय पारी खेली।

फाफ डू प्लेसिस ने 36 और वाएने पार्नेल ने 35 रन का योगदान दिया। कीवी टीम के लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने 40 रन पर सर्वाधिक दो विकेट लिए। टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फग्युर्सन और मिशेल सेंटनेर को एक एक विकेट मिला।

272 रनों के लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह सिमट गयी और आठवें नंबर के ग्रैंडहोमे ही नाबाद 34 रन की बड़ी पारी खेल सके। कप्तान केन विलियम्सन ने 23 रन बनाये। कीवी टीम ने अपने आखिरी सात विकेट 64 रन के भीतर गंवाए।

दक्षिण अफ्रीका टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी भी की और 27 साल के प्रिटोरियस ने अपने करियर का बेहतरीन प्रदर्शन कर पांच रन पर न्यूजीलैंड के तीन विकेट उखाड़ दिए। कैगिसो रबादा, पार्नेल, आंदिले फेलुकवायो को दो-दो तथा इमरान ताहिर को एक विकेट मिला।