कोटा। वर्धमान खुला विश्वविद्यालय के उत्पादन केन्द्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा मारे गए छापे में भारी गड़बड़ियां मिली हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जिन किताबों की रीजनल केन्द्रों पर ऑनलाइन सप्लाई करना बता रखा है, वह किताबे गोदाम में ही कार्रवाई के दौरान मिली।
एसीबी टीम ने कई रिकॉर्ड जब्त कर खंगालने के लिए नयापुरा स्थित ऑफिस पहुंचा। एसीबी निरीक्षक विवेक सोनी ने बताया कि अभी तक जांच तथ्य आया कि विवि ने कई विषयों की किताबों का अपने रीजनल केन्द्र पर सप्लाई करना बता रखा है,लेकिन किताबें गोदाम में मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि अभी तक समाज शास्त्र की पुस्तकों की जांच हुई है जिसमें 4500 किताबें मिली हैं। प्रत्येक विषय में करीब 50 से 100 किताबों की गड़बड़ी है। ऐसे करीब 150 विषय हैं जिनकी किताबे प्रिंट की जाती है।
सोनी ने कहा कि 2010 का स्टॉक रजिस्टर देखा जा सकता है जिसका सही ढंग से संधारण भी नहीं हुआ। अभी प्रिटिंग क्वालिटी व बाइडिंग के संबध मे भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा की किताबों के लिए दो अतिरिक्त टीम लगाई जाएगी और कम्प्यूटर रिकॉर्ड लिया जाएगा।
गौरतलब है कि एसीबी को विवि में घटिया क्वालिटी के मुद्रण की शिकायत मिली थी जिसमें निविदा जिस फर्म को मिली है उसके स्थान पर दूसरी फर्म से किताबें प्रिंट करवाई जा रही है। शिकायत पर दर्ज परिवाद पर एसीबी टीम ने विवि टीम के उत्पादन केन्द्र पर छापा मारा था।