धौलपुर। जिले के बाड़ी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलेवरी के दौरान नर्स के हाथों से फिसलकर गंदे पानी की बाल्टी में गिरे नवजात की मौत हो गई।
नवजात की मौत से गुस्साए परिजनों ने बाड़ी के सरकारी अस्पताल पर चिकित्सा विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मामाल बढ़ता देख अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्ररवाई का भरोसा दिलाकर परिजनों को शांत कराया। दरअसल करेरुआ गांव की प्रसूता मीरादेवी प्रसव के लिए बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती हुई।
उसने 22 फरवरी को एक नवजात शिशु को जन्म दिया। प्रसव होने के बाद थियेटर में मौजूद नर्सिंग स्टाफ से नवजात शिशु गंदे पानी की बाल्टी में गिर गया।
नवजात की हालत गंभीर हो गई। नवजात को शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां रविवार को नवजात की मौत हो गई।