दमिश्क। सीरिया में अल-बाब शहर के निकट रविवार की देर शाम तुर्की समर्थित विद्रोही लड़ाकों और सरकारी सेना के बीच संघर्ष हुआ। हाल के सप्ताहों में उस इलाके में इस तरह का यह दूसरा संघर्ष है।
विदित हो कि सेना ने पिछले सप्ताह अल-बाब शहर से इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को खदेड़ दिया था। सीरियाई सेना ने इस मुद्दे पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
तुर्की समर्थित मुक्त सीरियाई सेना (एफएसए) की ओर से जारी एक बयान के हवाले से समाचार एजेंसी रॅटर ने कहा कि यह संघर्ष रविवार देर शाम अल-बाब शहर के दक्षिण में तादेफ शहर के निकट हुआ।
उल्लेखनीय है कि सीरिया में अलेप्पो के उत्तर पूर्वी इलाके में इस्लामिक संगठन के आतंकियों से सेना और तुर्की समर्थित एफएसए के जवान अलग-अलग लड़ रहे हैं। इस महीने के शुरू में भी एफएसए और सेना के बीच संघर्ष हुआ था जो रूसी हस्तेक्षेप के बाद थम गया था।
रूस सीरियाई सेना का समर्थन कर रहा है। लेकिन ताजा संघर्ष ऐसे समय में हुआ है जब सीरियाई और विद्रोहियों के बीच जिनेवा में शांति वार्ता चल रही है। कुछ अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का मानना है कि वार्ता को पटरी से उतारने के लिए यह सब हो रहा है।