गुवाहाटी। असम में तरूण गोगोई सरकार के मंत्रियों ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के लिए सोमवार को अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री को सौंप दिए। मुख्यमंत्री के कोइनाधोरा स्थित सरक ारी आवास पर शाम को मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों ने अपने इस्तीफे गोगोई को सौंपे।
सूत्रों ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण दो मंत्री बैठक में मौजूद नहीं हुए लेकिन उन्होंने पहले ही अपने इस्तीफे सौप दिए थे। मुख्यमंत्री समेत राज्य में मंत्रियों की स ंख्या 19 है लेकिन चार मंत्री पद दो मंत्रियों के इस्तीफे के कारण और दो अन्य को पहले हटाए जाने के कारण रिक्त थे। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि नए मंत्रियों के नामों सूची की घोषणा 22 जनवरी को होने की संभावना है और अगले दिन इन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।
माना जा रहा है कि कुछ पुराने मंत्रियों को नई सूची में बरकरार रखा जाएगा और कुछ नए नामों को सूची में शामिल किया जाएगा। कांग्रेस वर्ष 2016 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के अन्दर पार्टी के अन्दर मतभेद से निपटने का प्रयास कर रही है। तरूण गोगोई के नेतृत्व में कांग्रेस ने वर्ष 2001 से राज्य विधानसभा चुनावों में लगातार तीन बार जीत दर्ज की है लेकिन अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावो को पार्टी के लिए एक चुनौती समझा जा रहा है।