लश्कर गाह। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंड की राजधानी लश्कर गाह में एक पुलिस चौकी में मंगलवार को 12 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी गई।
एक अधिकारी ने कहा कि लश्कर गाह शहर के दूसरे इलाके में मंगलवार की सुबह में हमला किया गया। स्पष्ट रूप से यह आंतरिक हमला था।
तालीबान से संबंधित एक पुलिसकर्मी ने अर्द्ध रात्रि में तालीबान के आतंकियों से संपर्क किया और अपराध को अंजाम देने के बाद हथियार समेत दुश्मनों के साथ शामिल हो गया।
हालांकि अधिकारी ने यह कहते हुए अपनी पहचान उजागर करने मना कर दिया कि इस घटना को लेकर अधिकृत अधिकारी संवाददाता सम्मेलन करेंगे।
इस बीच तालीबान के तथाकथित प्रवक्ता ने मीडिया से संपर्क कर हमले की जिम्मेवारी ली है और जोर देकर कहा कि लश्कर गाह में एक पुलिस चौकी पर हमले के दौरान 12 पुलिस कर्मी मारे गए हैं।
उधर, हेलमंड सरकार के प्रवक्ता ने भी हमले की पुष्टि की है और कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि करीब 40 दिनों पहले हेलमंड के पड़ोसी राज्य कंधार में एक पुलिस चौकी पर इसी तरह का हमला हुआ था जिसमें कम से कम 16 पुलिस कर्मी मारे गए थे।