नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पालिका बाजार के गेट नंबर 2 पर मंगलवार को दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पीजी सीटों के आवंटन के लिए आयोजित neet-2007 में हुई कथित अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन किया।
यहां मौजूद करीब पचास से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट ने इसे एक बड़ा घोटाला बताते हुए व्यापम-2 की संज्ञा दी। ये मेडिकल छात्र इस मामले की सीबीआई की जांच कर रहे थे। छात्रों का कहना है कि 5000 में से 2000 डॉक्टर्स की फर्जी भर्ती हुई है।
हर व्यक्ति से मिले और उन्हें बताया
मेडिकल छात्रों ने कथित रूप से neet 2017 के अंदर हुए कथित घोटाले की जानकारी कनॉट प्लेस, पालिका बाजार, जनपथ पर जमा लोगों को व्यक्तिगत रूप से जाकर दी। इन्होंने हर व्यक्ति को जाकर बताया कि किस तरह से ये कथित घोटाला हुआ है और किस तरह से मुन्नाभाई mbbs तैयार किए जा रहे हैं।