नई दिल्ली। रामजस कॉलेज में हुई हिंसा और उस पर करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर के सोशल मीडिया पर कैंपेन को लेकर मचे बवाल में अब जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय छात्र परिषद (AISF) के नेता हैं। वह 2015 में जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) छात्रसंघ के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए थे।
फरवरी, 2016 में जेएनयू में एक कश्मीरी अलगाववादी और 2001 में भारतीय संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु को फांसी के खिलाफ एक छात्र रैली में राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में कन्हैया कुमार के विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में तब दिल्ली पुलिस ने कन्हैया को गिरफ्तार भी किया था लेकिन 2 मार्च, 2016 को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
प्रदर्शन में जेएनयू के आइसा और टीचर्स एसोसिएशन भी शामिल
रामजस कॉलेज में हुई हिंसा और उस पर करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर के सोशल मीडिया पर कैंपेन को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रामजस विवाद पर डीयू छात्रों के प्रदर्शन में जेएनयू के आइसा और टीचर्स एसोसिएशन भी शामिल हैं। करीब 500 से ज्यादा छात्र इस प्रदर्शन में शामिल हैं।
रामजस कॉलेज के बाहर हिंसा और लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर की सोशल पोस्ट से उठे विवाद पर वामपंथी छात्र गुट जहां एबीवीपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं सियासी दलों से लेकर बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां भी इस पर अपनी राय सोशल मीडिया पर रख रही हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रामजस कॉलेज के बाहर हुई हिंसा और एबीवीपी के खिलाफ आज डीयू और जेएनयू के छात्र और शिक्षक खालसा कॉलेज से आर्ट फैकल्टी तक प्रदर्शन करने का जो ऐलान किया है उसके बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था।
कैंपेन से अलग हुई डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर, पहुंची लुधियाना
रामजस कॉलेज विवाद पर सहवाग के ट्विट ने मचाया धमाल