नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ बुधवार को पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
एबीवीपी का पीएचक्यू में ये प्रदर्शन जेएनयू में प्रदर्शनों के दौरान भारत विरोधी नारे लगने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने को लेकर किया जा रहा है।
एबीवीपी का कहना है कि एक साल बीत जाने के बावजूद इस मामले में अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं की गई। दिल्ली पुलिस मुख्यायलय पर दोपहर तीन बजे के लगभग एबीवीपी के कार्यकर्ता जुटना शुरु हो गए।
सिर पर भगवा पट्टी और हाथों में भगवा झंडी लिए छात्रों का एक बड़ा दल आईटीओ से दिल्ली पुलिस मुख्यालय की तरफ बढ़ा जिसको देखते हुए मौके पर पहले से तैनात पुलिस वालों ने बैरीकेटिंग कर उन्हें रोक दिया। जिसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता भारत माता की जय का नारा लगाते हुए बैरिकेटिंग पर चढ़ गए।
हालांकि एबीवीपी कार्यकर्ता पुलिस की मुस्तैदी की वजह से बैरीकेटिंग को पार नहीं कर सके और वहीं घंटो जमे रहे। इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता आंदोलनकारी छात्रों से संयमित रहने की अपील करते रहे।
एबीवीपी नेता छत्रपाल यादव ने कहा कि हम पुलिस की धीमी कार्यप्रणाली से नाखुश हैं। कोई भी देश विरोधी बयान देकर बच नहीं सकता। राष्ट्र विरोधी बयान देकर देश का माहौल खराब करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।