सिरोही। जिले में पंचायत चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण के मंगलवार को नामांकन की अंतिम तिथी थी। इस चरण में सिरोही और पिण्डवाडा पंचायत समितियों की जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होंगे। मंगलवार को अंतिम दिन सिरोही की पूर्व विधायक एवं विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष तारा भंडारी की पुत्रवधु रक्षा भंडारी ने भी सिरोही पंचायत समिति के वार्ड संख्या सात से भाजपा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इस वार्ड में संपूर्ण कृष्णगंज ग्राम पंचायत तथा आंशिक सिंदरथ ग्राम पंचायत आता है। इस बार सिरोही पंचायत समिति के प्रधान की सीट सामान्य वर्ग की महिला के आरक्षित है इसलिए भंडारी इसकी प्रबल दावेदार हो सकती हैं।
यह स्थिति रही अंतिम दिन
पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के अन्तर्गत आज सिरोही व पिंडवाड़ा के जिला परिषद सदस्यों के लिए नामांकन प्रस्तुत करने के अंतिम दिन 16 अभ्यर्थियों ने 17 नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। जिला परिषद सदस्यों की संवीक्षा निर्वाचन विभाग कलेक्ट्रेट तथा पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्रों की सवींक्षा कल 21 जनवरी को संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय में की जायेगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जनवरी अपरान्ह 3 बजे तक है।
जिला परिषद चुनाव
अंतिम चरण में सिरोही पंचायत समिति की पांच सीटों के लिए मतदान होगा। इसमें सोमवार को छह अभ्यर्थियों ने सात नामांकन दाखिल किए। वार्ड संख्या 2 से इन्द्रा देवी व आशा ने इनेका से, वा.सं. 4 से अशोक कुमार व अजीम खान ने भाजपा से तथा वा.सं. 5 से रंजन ने इनेका तथा पुष्प कंवर ने भाजपा व निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नामांकन प्रस्तुत किये है।
पिंडवाड़ा जिला परिषद चुनाव
पिंडवाड़ा समिति में स्थित जिला परिषद की वार्ड संख्या 16 से रावाराम ने इनेका तथा धनाराम ने भाजपा से, वा.सं. 17 से भबूत सिंह व जयन्तिलाल ने भाजपा तथा अजीत रावल एवं पुष्पा कंवर ने निर्दलीय, वा.सं. 18 से देवी ने इनेका तथा लीला देवी ने भाजपा से, वा.सं. 19 से संतोष देवी ने भाजपा तथा मनीषा राणा ने इनेका से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं।
पंचायत समिति चुनाव
सिरोही पंचायत समिति चुनाव
अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन सिरोही पंचायत समिति क्षेत्र के 17 वार्डों में पंचायत समिति सदस्य चुने जाएंगे। मंगलवार को अंतिम दिन 16 अभ्यर्थियों ने 20 नामांकन पत्र भरे। 48 अभ्यर्थियों द्वारा 53 नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।
अंतिम दिन मंगलवार को वार्ड संख्या 1 से मनरूपा राम ने भाजपा व निर्दलीय, ज्योति कुंवर ने इनेका, वा.सं. 3 से प्रेम सिंह इनेका, वा.सं. 4 से पुष्प कंवर ने भाजपा व निर्दलीय, वा.सं. 5 से पुखराज, प्रवीण कुमार व मफतलाल ने भाजपा, जिगनेश कुमार ने भाजपा व निर्दलीय, वार्ड संख्या 6 से चेताराम ने भाजपा, वार्ड संख्या 7 से दक्षा कंवर व रक्षा भंडारी ने भाजपा तथा दीपा देवी ने भाजपा व निर्दलीय, वा.सं. 10 से खुशबु ने भाजपा, वार्ड संख्या 11 से भगवत कुंवर ने निर्दलीय, वार्ड संख्या 16 से मंगला राम ने इनेका, 17 से अशोक कुमार ने भाजपा से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं।
पिंडवाड़ा पंचायत समिति चुनाव
पिण्डवाडा पंचायत समिति के 21 वार्डो। के पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव भी तीसरे चरण में होना है। यहां अंतिम दिन आवेदकों को हुजूम उमडा। मंगलवार को 51 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। यहां से अब तक 64 अभ्यर्थी आवेदन नामांकन दाखिल कर चुके हैं।