इंदौर। इंदौर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में बुधवार रात अचानक आग लग गई। आग से बैंक में रखे कम्प्यूटर और जरूरी कागजातों जलकर पूरी तरह खाक हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका हैं। संभावना जताई जा रही हैं कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी। जानकारी अनुसार ओल्ड पलासिया क्षेत्र स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बुधवार रात अचानक आग लग गई।
बैंक से धुंआ निकलता देखा वहां मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां बैंक में रखे कम्प्यूटर और जरूरी दस्तावेजों को अपनी चपेट में ले लिया। हिस्से में आग लगने से पूरे परिसर में तेजी से धुंआ फैस गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। धुंए के चलते ऑक्सीजन मास्क लगा कर फायर कर्मियों को अंदर जाना पड़ा और घण्टो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका हैं लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट शर्किट से फैली होगी। आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।