हैदराबाद। विकाराबाद के पारिगी के रहने वाले एक युवक की संहेदास्पद परिस्थितयों में सऊदी अरब के एक थाने में मौत हो गई। गुरुवार को सऊदी पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क साधकर मौत की बाबत इत्तला दी।
परिजनों के मुताबिक युवक की मौत सोमवार को ही हुई थी, जबकि तीन दिन बाद इसकी खबर घरवालों को दी गई। मतलब साफ है कि मौत के इस मामले को पुलिस दबाने की कोशिश करती रही।
पुलिस ने गुरुवार को मृत युवक के अभिभावकों को बताया कि युवक ने पुलिस हिरासत में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृत युवक श्रीनिवास तीन साल पहले रोजी-रोटी की तलाश में सऊदी अरब गया था।
वहां एक स्कूल में बतौर बस ड्राइवर वो काम कर रहा था। उसकी गाड़ी ने किसी अन्य गाड़ी को ठोकर मार दी थी। इसी सिलसिले में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था।
अभिभावकों ने बेटे के शव को स्वदेश लाने में भारत सरकार की मदद मांगी है। साथ ही उन्होंने बेटे की मौत को लेकर मुकम्मल जांच की मांग की है। ताकी सच सामने आ सके और दोषियों को सजा दी जा सके।