अजमेर। आमजन में विधिक जागरुकता लाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के तत्वावधान में शुक्रवार को लोहाखान स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में अधिवक्ता संदीप शर्मा और अंजू कंवर ने प्लास्टिक उपयोग के बारे में बने कानूनों की जानकारी दी। पॉलीथिन के कारण होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। प्रदूषण को फैलने से रोकने के लिए पॉलीथिन का कम से कम उपयोग किया जाए इस बारे में लोगों को बताया।
वर्तमान में पानी की बचत के प्रति आहवान करते हुए जल संरक्षण की जरूरत पर बल दिया। शिविर में मौजूद छात्र छात्राओं को पीने योग्य पानी की उपलब्धता व महत्ता के बारे में अवगत कराया तथा इसे बचाने के तरीकों में कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने की अपील की।