Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
PERFUME KE NUKSAN | आप भी हैं परफ्यूम के शौकीन तो पढ़िए यह खबर
Home Latest news आप भी हैं परफ्यूम के शौकीन तो पढ़िए यह खबर

आप भी हैं परफ्यूम के शौकीन तो पढ़िए यह खबर

0
आप भी हैं परफ्यूम के शौकीन तो पढ़िए यह खबर
spray perfume on these part of body

spray perfume on these part of body

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

आज की बदलती लाइफस्टाइल में हर कोई परफेक्ट दिखना चाहता हैं बात करे परफ्यूम की तो इसका इस्तेमाल हर कोई करने लगा हैं(VIDEO: लेडी पुलिस ने उड़ाई बीजेपी नेता की धज्जी) चाहे वो इत्र के रूप में हो या फिर परफ्यूम के रूप में परफ्यूम लगाने से आपका पूरा दिन खुशनुमा हो जाता हैं लेकिन परफ्यूम लगाने से पहले हम आपको कुछ बाते बताते हैं जिससे परफ्यूम की खुसबू दोगुनी हो सकती हैं|

परफ्यूम एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसा करने से लोग शरीर के उस सबसे महत्वपूर्ण हिस्से को दरकिनार कर रहे हैं जहां इसे लगाने से वाकई खुशबू और खिल उठती है। प्रमुख फ्रैगरेंस कंपनी टाकासैगो के सीनियर परफ्यूमर स्टीवेन क्लैसे का कहना है कि सभी को अपनी नाभि में भी परफ्यूम की कुछ बूंदें-स्प्रे करनी चाहिए।

उनका कहना है कि ऐसा करना बेहतर इसलिए है क्योंकि शरीर का नाभि ऊष्मा यानि की हीट उत्सर्जित करती है और यह स्थान सुगंध डालने के लिए एक प्राकृतिक जगह उपलब्ध कराती है।(VIDEO: सबको हँसाने वाले कादर खान का हुआ बुरा हाल) उन्होंने कहा कि ऊष्मा उत्सर्जित करने वाला शरीर का कोई भी हिस्सा सुगंध को और बेहतर बना देता है और इसलिए नाभि इसके लिए बिल्कुल सही जगह है।

इसके अलावा स्टीवेन का भी कहना है कि आपको अपने बालों में भी परफ्यूम का हल्का सा स्प्रे करना चाहिए क्योंकि बालों की लटें खुशबू को बेहद ही अच्छे ढग़ से संभाल लेती हैं(VIDEO: बाल्टी और किचन के समान से ड्रम बजाते देखिये) और जैसे आप इधर-उधर जाते हैं वैसे-वैसे खुशबू बिखरती रहती है। लेकिन ऐसा करने से आपके बालों के ड्राई होने का जोखिम पैदा हो जाता है।

उन्होंने बताया और लोगों से यह भी अनुरोध किया है (VIDEO: सुष्मिता सेन ने किया प्यार का इजहार हार्दिक पंड्या से)कि कानों के पीछे परफ्यूम स्प्रे करने की बजाय कानों के ऊपर की ओर इसे हल्का सा स्प्रे करना चाहिए जिससे खुशबू ज्यादा वक्त तक ठहरेगी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE