तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार द्वारा सदन में पेश किए जाने के पहले ही बजट की प्रतियां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों में दिखाई दी हैं।
राज्य के वित्त मंत्री थॉमस आइजैक और प्रदेश सरकार के लिए यह शर्मिंदगी भरी बात मानी जा रही है। यह अपने आप में एक अप्रत्याशित और अभूतपूर्व घटना है कि वार्षिक लेखा-जोखा को सदन में प्रस्तुत किए जाने से पहले ही एक पार्टी के कार्यकर्ता इसे लेकर घूम रहे हैं।
इतना ही नहीं, जिस वित्तीय विवरण को सदन के पटल पर रख कर चर्चा होनी चाहिए थी, उससे पहले ही विपक्षी पार्टी उस पर सवाल खडे़ कर रही है।
यह राज्य सरकार और उसके अधिकारियों के लिए शर्मिंदगी वाली बात है। बजट पत्र के लीक होने के मामले को लेकर जांच कमेटी गठित कर दी गई है।