आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
सबको अपनी नींद प्यारी होती हैं(VIDEO: दिल्ली में एक मासूम लड़के का लाइव मर्डर CCTV में कैद) वही हर माँ चाहती हैं की उसका बच्चा भरपूर नींद ले ताकि उसका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे लेकिन कई बार बच्चो के दिन की नींद उनकी रात की भी प्रभाव पड़ता हैं मज़ेदार वीडियो शिशुओं को ज्यादा देर तक सुलाने की सलाह चिकित्सक भी देते हैं, और उनके संपूर्ण विकास के लिए यह सही भी है।
लेकिन जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता जाता है सोने में कमी होने लगती है। लेकिन दोपहर की झपकी या नींद से शिशु की रात्रि निद्रा का समय प्रभावित होता है।(NOKIA 9 एक बार तो देखना बनता है) एक अध्ययन में पाया गया है कि दो साल से ऊपर के बच्चों में दोपहर की नींद का उनकी रात्रि निद्रा पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
शिशुओं के लिए दोपहर की नींद हानिकारक है, यह बात एक अध्ययन में सामने आयी है।(पुरुष करे शर्म, महिलाओं ने ख़ुद खोद डाले 180 कुएं) जो शिशु दोपहर को सोते है उनको रात्रि को सोने में काफी समय लगता है।
एक शोधकर्ता के अनुसार बताया कि उनकी टीम यह पता लगाना चाहती थी (VIDEO: लड़की की मिली लाश सीधा करके पता चला अनमैरिड प्रेग्नेंट है लड़की) कि शिशुओं में दोपहर की नींद का उनकी रात्रि निद्रा की गुणवत्ता, उनके व्यवहार, संज्ञानात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है। शोध के अनुसार नींद और व्यवहार, विकास एवं संपूर्ण स्वास्थ्य पर पडऩे वाले हानिकारक प्रभाव में अंर्तसबंध है। इसका कोई प्रमाण नहीं है केवल एक अध्ययन के अनुसार ही माना जा रहा है।