अम्मान। जॉर्डन में दस चरमपंथियों समेत 15 अपराधियों को फांसी पर लटका दिया गया। ये सभी अपराधी जॉर्डन के ही नागरिक थे।
बीबीसी के अनुसार जॉर्डन के सूचना मंत्री मुहम्मद मोमानी ने कहा कि दक्षिण अम्मान की एक जेल में इन अपराधियों को फांसी दी गई। फांसी पर लटकाए गए पांच दोषियों पर चरम पंथ से इतर हत्या और दुष्कर्म के आरोप साबित हुए थे।
उल्लेखनीय है कि जिन लोगों को फांसी दी गई उनमें साल 2003 में बगदाद स्थित जॉर्डन दूतावास पर हमले के दोषी भी शामिल थे।
उधर, मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने जॉर्डन में फांसी देने के कदम की कड़ी निंदा की है। एमनेस्टी ने अपने बयान में कहा कि फांसी को लेकर जिस तरह की गोपनीयता बरती गई वह डराने वाली है।
जॉर्डन मध्य पूर्व के उन देशों में एक है जहां फांसी की सजा फिर से बहाल की गई है। साल 2006 से 2014 तक जॉर्डन में फांसी पर रोक लगी हुई थी।