नई दिल्ली। पार्टी के समर्थकों से संबंधित एकाउंट निलंबित किए जाने से नाराज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ट्विटर इंडिया पर भड़क गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए इस मामले में उसके खिलाफ मोर्चा खोला है।
केजरीवाल ने कहा है कि एक साजिश के तहत प्रतिदिन आप के समर्थकों के एकाउंट निलंबित किए जा रहे हैं। आप के 6 ट्विटर हैैंडल अब तक निलंबित किए जा चुके हैं। जो पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र व गोवा से जुड़े थे।
शनिवार को आप के एक कार्यकर्ता ने ट्वीट किया कि ‘आप इन न्यूज’ एकाउंट निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर इंडिया ये क्यों कर रहा है? क्यों आप के समर्थकों के एकाउंट निलंबित कर रहे हैं।
आप के एक कार्यकर्ता ने कहा कि अब तक ट्विटर इंडिया ने आप के समर्थकों के जो एकाउंट निलंबित किए हैं। इनमें न्यूज से संबंधित जानकारी डाली जाती थी।
विभिन्न अखबारों में सरकार से संबंधित समाचारों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाती थी। इन पर किसी तरह की आपत्तिजनक सामग्री शेयर नहीं की गई। इसके बावजूद एकाउंट निलंबित किए जाना समझ से परे है।