जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार सुबह सैकड़ों महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले मैराथन के जरिए बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। आठ किलोमीटर की मैराथन में महिलाओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ हिस्सा लिया।
दौड़ पूरी करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। हैस मोर दीवा नाम से आयोजित मैराथन को चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, एंटरप्रन्योर डॉ. गीतांजलि यादव और समाजसेवी डॉ. विनोद शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मैराथन रामनिवास बाग स्थित अलबर्ट हॉल से रवाना हुई। मैराथन त्रिमूर्ति सर्किल, बिड़ला मंदिर, गांधी सर्किल एनएनआईटी होते हुए मालवीय नगर स्थित पी-कॉक गार्डन पर संपन्न हुई।
महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने मैराथन की विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें 800 से अधिक महिलाओं ने बेटी बच बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।