बर्धमान। एक सड़क हादसे में प्रख्यात संगीत कलाकार कालिकाप्रसाद की मौत हो गई। वह कोलकाता से सिउडी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल अवस्था में बर्धमान अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर गोडाप के समीप उनकी गाड़ी को एक लॉरी ने पीछे से धक्का मार दिया।
इसके बाद उनकी गाड़ी एक कैलवर्ट से टकराकर रोड के समीप एक खाल में पलट गई। गाड़ी में कुल छह लोग थे जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है।
गंभीर रूप से घायल कालिकाप्रसाद को बर्धमान मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उनकी मौत की पुष्टि की। कालिकाप्रसाद लोक गायक के रूप में काफी विख्यात थे।
बांग्ला आमार भालोबासा, जबानबंदी, उनीसेर डाक आदि कई एल्बम में उन्होंने काम किया था। इसके अलावा रवीन्द्र संगीत पर भी उन्होंने काम किया था।