बगदाद। अमरीका समर्थित इराकी सेना ने मंगलवार को इस्लामिक स्टेट के अंतिम गढ़ मोसुल के पश्चिमी भाग में स्थित में सरकारी इमारतों और संग्रहालय पर फिर से कब्जा कर लिया है। यह जानकारी सेना के एक प्रवक्ता ने दी है।
सेना के विशेष बलों ने सोमवार की देर रात मोसुल की सरकारी इमारतों पर अचानक हमला किया और वहां से इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को वहां से खदेड़ दिया। माना जा रहा है कि इस सफलता से घनी अबादी वाले इस पुराने शहर पर हमला का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
इस इलाके में करीब आठ लाख लोग रहते हैं और हजारों आतंकियों के छिपे होने की भी आशंका है। सेना के प्रवक्ता अब्देल अमीर अल-मोम्मदवी ने कहा कि त्वरित कार्रवाई बल के जवानों ने एक घंटे के भीतर सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया। इस हमले में इस्लामिक स्टेट के करीब दस आतंकवादी मारे गए।
उल्लेखनीय है कि 100 दिनों की लड़ाई के बाद इराकी सेना ने मोसुल शहर के पूर्वी भाग पर कब्जा कर लिया था। इराक के इस दूसरे सबसे बड़े शहर पर हमले के लिए इराकी सेना को अमरिका हवाई और जमीनी समर्थन भी मिल रहा है।