बीजिंग। चीनी कट्टरपंथियों के बारे में तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा की टिप्पणी पर चीन ने मंगलवार को प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन्हें एक भ्रामक अभिनेता बताया है।
दलाई लामा ने अपने निवास स्थल भारतीय शहर धर्मशाला में अमरीकी हास्य कलाकार जॉन लीवर के साथ एक साक्षात्कार में चीनी कट्टरपंथियों को उनके दिमाग का गायब हिस्सा बताया था साथ ही उन्होंने अपने पुनर्जन्म पर भी शंका जाहिर की थी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शूआंग ने कहा कि यह साक्षात्कार संभवत: मनोरंजन कार्यक्रम के लिए दिया गया था, क्योंकि उनके शब्द हास्यकर और विनोदपूर्ण थे जिनके तथ्यों से कोई संबंध नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम अक्सर कहते हैं कि 14वें दलाई लामा राजनीतिक निर्वासन में हैं और वे धार्मिक कपड़े पहनकर चीन विरोधी अलगाववादी गतिविधियों में संलिप्त हैं।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि अब ऐसा प्रतीत होता है कि वह एक अच्छे अभनेता हैं जिनका अभिनय भ्रामक है। उल्लेखनीय है कि दलाई लामा तिब्बत की पूर्ण स्वायत्तता की मांग करते हैं और चीन उन्हें एक अलगाववादी नेता मानता है लेकिन बताया जाता है कि तिब्बती बौद्ध धर्म पर नियंत्रण को लेकर भी दोनों पक्षों में प्रतिद्वंद्विता है।