Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजस्थान को मिला 'नारी शक्ति पुरस्कार' - Sabguru News
Home India City News राजस्थान को मिला ‘नारी शक्ति पुरस्कार’

राजस्थान को मिला ‘नारी शक्ति पुरस्कार’

0
राजस्थान को मिला ‘नारी शक्ति पुरस्कार’
Rajasthan gets 'Nari Shakti Puraskar' on international women's day
Rajasthan gets 'Nari Shakti Puraskar' on international women's day
Rajasthan gets ‘Nari Shakti Puraskar’ on international women’s day

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राजस्थान राज्य को ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया। यह पुरस्कार राज्य की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल और विभाग के सचिव कुलदीप रांका ने ग्रहण किया।

नारी शक्ति पुरस्कार राजस्थान को पूरे देश में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत बेहतरीन काम के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के विभिन्न कार्यो की दिशा में किये गये सफल प्रयासों के लिए दिया गया है।

पुरस्कार ग्रहण करने के बाद भदेल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर यह पुरस्कार मिलना प्रदेश के लिए गौरव की बात है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के बेहतरीन क्रियान्वयन में किए गए बेहतरीन प्रयास व नवाचार तथा लिंगानुपात में सुधार के लिए राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चुना गया है।

राज्य ने गत एक वर्ष के दौरान घटते हुए बाल लिंग अनुपात के मुद्दे से निपटने के लिए अनेक जिला स्तरीय उपायों के माध्यम से उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जन्म के समय लिंग अनुपात जो 2015-16 में 929 था वह 942 (दिसम्बर, 2016 तक) हो गया है।

राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित राजस्थान की तीसरी महिला हस्ती इल्स कोहलर रॉल्फसन, पशु चिकित्सक, जो सन् 1991 में पशु-पालन पर अनुसंधान करने के लिए राजस्थान पधारी थीं, ने अपना जीवन रायका (राजस्थान की खानाबदोश जनजाति) और ऊँटों को समर्पित किया है।

उन्होंने पाली में लोखित पशु पालक संस्थान (एलपीपीएस) नामक गैर सरकारी संगठन स्थापित किया है जो रायका और उनके ऊंटों के लिए सहायता समूह के रूप में कार्य करता है।