Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
करोड़ों की ठगी करने वाला तमिल अभिनेता-निर्देशक एस श्रीनिवासन अरेस्ट - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood करोड़ों की ठगी करने वाला तमिल अभिनेता-निर्देशक एस श्रीनिवासन अरेस्ट

करोड़ों की ठगी करने वाला तमिल अभिनेता-निर्देशक एस श्रीनिवासन अरेस्ट

0
करोड़ों की ठगी करने वाला तमिल अभिनेता-निर्देशक एस श्रीनिवासन अरेस्ट
delhi police arrests Tamil cinema actor Powerstar Srinivasan from chennai
delhi police arrests Tamil cinema actor Powerstar Srinivasan from chennai
delhi police arrests Tamil cinema actor Powerstar Srinivasan from chennai

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 20 करोड़ से अधिक की ठगी मामले में तमिल फिल्म अभिनेता व निर्देशक डॉ.एस श्रीनिवासन उर्फ श्रीनिवासन उर्फ पॉवर स्टॉर (56) को गिरफ्तार किया है।

श्रीनिवासन पर दिल्ली की एक कंपनी को एक हजार करोड़ लोन दिलाने का झांसा देकर पांच करोड़ रुपये ठगने का भी आरोप है। कोर्ट ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया हुआ था। श्रीनिवासन की गिरफ्तारी पर पचास हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया हुआ था।

पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अरुण कंपानी ने बताया कि दिसंबर 2010 में आरोपी की कंपनी ने दिल्ली की एक कंपनी ब्ल्यू कोस्ट इंफ्रॉस्ट्रक्चर डेवल्पमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 1000 हजार करोड़ का लोन देने का झांसा दिया था।

लोन के संबंध में पीडि़त चेन्नई भी गया था। जहां उसकी मुलाकात श्रीनिवासन से कराई गई। श्रीनिवासन ने पीडि़त को अपने बैंक के खाते की डिटेल भी दिखाई थी, जिसमें एक हजार करोड़ से अधिक की रकम थी। आरोपी ने पीडि़त से कहा कि लोन लेने के लिए उसे पांच करोड़ रुपए, जो बाद में वापस कर दिए जाएंगे, जमा कराने होंगे।

पीडि़त उनके झांसे में आ गया। आरोपी ने पांच करोड़ के पोस्ट डेटेड चेक दे दिए। पांच करोड़ रुपए लेने के बाद श्रीनिवासन ने न तो लोन दिलवाया और न ही उसके रुपए वापस किए। 2013 में इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने श्रीनिवासन को दबोच लिया था। केस की चार्जशीट भी हो गई थी, लेकिन आरोपी जमानत पर फरार हो गया।

इधर आरोपी ने कुछ और लोगों से कुल 20 करोड़ से अधिक की ठगी कर ली। एक सूचना के बाद आर्थिक अपराध शाखा ने मंगलवार को श्रीनिवासन को चेन्नई से दबोच लिया।

दिल्ली की अदालत ने आरोपी को भगोड़ा घोषिता किया हुआ था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने ठगी के रुपए से फिल्म बना ली। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।