नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही 10 रुपए का नया नोट जारी करेगी। इस नोट में पहले से ज्यादा सुरक्षा फीचर्स होंगे।
आरबीआई ने बताया कि 10 रुपए का नया नोट महात्मा गांधी सीरिज-2005 का होगा। इसमें अंग्रेजी वर्णमाला का ‘एल’ नंबर पैनल पर लिखा होगा। इस पर आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
साथ ही नोट के पिछले भाग पर 2017 अंकित होगा। इस नए नोट में नंबर पैनल पर अंक बाएं से दाहिने ओर आकार में बढ़ते हुए लिखे जाएंगे। जबकि पहले तीन कैरेटर समान आकार में होंगे।
आरबीआई ने यह भी बताया कि नए नोटों के जारी होने के बावजूद 10 रुपए के सभी पुराने नोट कानूनी तौर पर वैध होंगे।