नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी ONE PLUS धीरे-धीरे मोबाइल मार्किट में अपना नाम बनाते जा रही हैं। अब यह कंपनी अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं जिसका नाम ONE PLUS 3T हैं। इससे पहले इसका एक और मॉडल आ चूका हैं जिसका नाम ONE PLUS 3 था। पर इस बार ONE PLUS 3T में कुछ नए फंक्शन अपग्रेड करे गए हैं। इस स्मार्टफोन में 5इंच का डिस्प्ले, 16 MP का सेल्फी कैमरा, 6GB की रेम, 64GB की इंटरनल स्टोरेज, और तो और 16MP का ही रियर कैमरा। इस स्मार्टफोन की बैटरी 3400mAh हैं। पर यह थोड़ा महंगा स्मार्टफोन हैं। इस मॉडल की कीमत लगभग 30,000 रूपए हैं। देखें इस स्मार्टफोन की फोटो और फीचर्स-
ONE PLUS 3T SPECIFICATION
→ Display – 5.50-inch
→ Processor – 1.6GHz quad-core
→ Front Camera – 16-megapixel
→ Resolution – 1080×1920 pixels
→ RAM – 6GB
→ OS – Android 6.0.1
→ Storage – 64GB
→ Rear Camera – 16-megapixel
→ Battery Capacity – 3400mAh
यह भी पढ़ें:
→ यह हैं LeEco कंपनी का सबसे अच्छा और सबसे महंगा स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स!
→ यह हैं XOLO का सबसे सस्ता और सबसे अच्छा स्मार्टफोन, जाने कीमत और फीचर्स!
→ तो क्या हुआ अगर बजट कम हैं , छोटे बजट में भी मिलते हैं ऐसे दमदार स्मार्टफोन, फीचर्स कर देंगे हैरान!