Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शराब के सुरूर में फंदे से झूली विवाहिता – Sabguru News
Home Latest news शराब के सुरूर में फंदे से झूली विवाहिता

शराब के सुरूर में फंदे से झूली विवाहिता

0
शराब के सुरूर में फंदे से झूली विवाहिता
woman commits suicides by jumping from 20th floor in Gautam Buddha Nagar

 

woman commits suicides by jumping from 20th floor in Gautam Buddha Nagar

 -नाई थाना क्षेत्र के सीसारमा की घटना

सबगुरू न्युज उदयपुर। शराब के नशे की लत में झगड़े-फसाद और मापपीट के मामले आए दिन सुनने में आते रहते हैं, लेकिन एक मामला ऐसा भी सामने आया है कि शराबी की आदी एक विवाहिता ने रात को खूब शराब पी और सुरूर इतना चढ़ गया कि सुबह पति ने उसे फांसी के फंदे पर लटका पाया। इत्तला पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर आई और शव को फंदे से उतारा व पोस्टमार्टम कार्यवाही पूरी कर उसे परिजनों के सुपुर्द किया।
नाई थाना पुलिस ने बताया कि सीसारमा निवासी रूपली (३८) पत्नी भैरूलाल ने घर पर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि मृतका शराब की आदी थी और रात को शराब पीने के बाद सो गई थी। पति भैरू पास ही के कमरे में सोया था। सुबह देखा तो कमरे की कुण्डी अंदर से बंद थी। इस पर भैरू ने खिड़की में झांका तो अंदर रूपली फंदे से लटक रही थी। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। आत्महत्या की वजह में यही प्रतीत हुआ है कि अत्यधिक शराब के नशे में विवाहिता फंदे से झूल गई। मृतका का भरापूरा परिवार बताया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।