Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिद्धार्थ, जैकलिन की फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ का नया पोस्टर जारी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सिद्धार्थ, जैकलिन की फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ का नया पोस्टर जारी

सिद्धार्थ, जैकलिन की फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ का नया पोस्टर जारी

0
सिद्धार्थ, जैकलिन की फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ का नया पोस्टर जारी
A Gentleman New Poster : Sidharth and Jacqueline's romance will make you Impatient For The Film
A Gentleman New Poster : Sidharth and Jacqueline's romance will make you Impatient For The Film
A Gentleman New Poster : Sidharth and Jacqueline’s romance will make you Impatient For The Film

मुंबई। फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म के नए पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नाडीस किस करते नजर आ रहे हैं।

टीवी सीरियल संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
गाउन की दीवानी हैं अभिनेत्री मीरा देवस्थले
मंदिरा बेदी ‘स्मोक’ में माफिया डॉन की पत्नी की भूमिका में
ससुराल से निकाली गई मंदना करीमी, पति पर ठोंका केस

‘ए जेंटलमैन’ से सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडीज पहली बार एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। जैकलिन ने ट्वीट कर इस पोस्टर को जारी किया। फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज होगा।

जैकलिन ने ट्वीट कर कहा कि फिल्म का ट्रेलर सोमवार दोपहर 12 बजे रिलीज होगा। एक्शन, प्यार, रोमांचक, कॉमेडी। सभी एक साथ देखने मिलेगा। यह फिल्म 25 अगस्त 2017 को रिलीज होगी।