रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नया रायपुर में जंगल सफारी का उद्घाटन करने पहुंचे तो जिस शेर से उनका आमने-सामना हुआ वह सप्ताह में रविवार को उपवास रखता है। शिवाजी नामक यह बाघ उपवास रखने को लेकर काफी चर्चित है।
प्रधानमंत्री मोदी भी उपवास को लेकर चर्चा में रहे हैं। खुले जंगल में बेहद नजदीक से बाघ की तस्वीर लेते मोदी की तस्वीर मिनटों में दुनियाभर में वायरल हो गई है तो दूसरी तरफ प्रदेश की राजनीति में भी इसे लेकर रोचक बहस चल पड़ी है।
वन विभाग के आला अधिकारी बताते हैं कि शिवाजी रविवार के दिन कुछ नहीं खाता। शिवाजी की उम्र 5 साल 7 महीने है। इससे पहले वह नंदनवन के छोटे से बाड़े में रहता था। एक साल पहले उसे जंगल सफारी के खुले परिसर में लाया गया था।
वन मंत्री महेश गागड़ा ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जब प्रधानमंत्री मोदी को सफारी का भ्रमण करा रहे थे तभी मोदी को शिवाजी दिख गया।
वन मंत्री ने बताया कि शिवाजी मनुष्यों से घुला-मिला है और लोगों को देखकर भागता नहीं है। शिवाजी अक्सर पर्यटक वाहनों को देखकर सामने आ जाता है।
शेर को देख फोटो लेने से नहीं चूके प्रधानमंत्री मोदी