अजमेर। मध्यप्रदेश में रतलाम से ट्रेन में सफर के दौरान जहरखुरानी का शिकार होकर अजमेर पहुंचे एक युवक को पुलिस ने शुक्रवार को अर्द्धचेतना हालत में उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
राजकीय रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार जहरखुरानी के शिकार युवक की हालत अब सामान्य है और वारदात की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। चिकित्सकों के उपचार के बाद होश में आए भीलवाड़ा के मांडल निवासी आरिफ ने बताया कि वह रतलाम से भीलवाड़ा का टिकट लेकर आ रहा था।
इसी बीच मंदसौर में एक सहयात्री ने उसे खाने के लिए बिस्किट दिया जिसके खाने के कुछ देर बाद ही वह अचेत हो गया। अजमेर पहंुचने के बाद उसकी चेतना आने लगी तो वह सामान लेकर ट्रेन से उतर गया। उसने बताया कि सहयात्री ने उसका सामान तो नहीं चुराया लेकिन उसकी जेब में रखे छह हजार रूपए निकाल लिए।
पुलिस के अनुसार रेलवे स्टेशन पर अर्द्धबेहोशी की हालत में मिले युवक के सामान की तलाशी और युवक से मिले पते पर उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।