Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एक आदमी की बीवी मायके गयी हुई थी – Sabguru News
Home Humor एक आदमी की बीवी मायके गयी हुई थी

एक आदमी की बीवी मायके गयी हुई थी

0
एक आदमी की बीवी मायके गयी हुई थी
Does not look good on itself

माँ – अजी सुनते हो
पड़ोस वाले शर्मा ही हैं ना

बापू – क्या हुआ उनको ?

माँ – अरे उनके लड़के के गणित में
99 नंबर आये हैं

बापू – और 1 नंबर कहाँ गया ?

माँ – वो हमारा बेटा लेकर आया है

बापू – मेरा लट्ठ निकाल तो जरा…

हैप्पी फादर्स डे 🙂 😉

BSNL का इंटरनेट नहीं चल रहा था

पप्पू ने कस्टमरकेयर में कॉल किया

पप्पू – हैल्लो

कस्टमरकेयर – बताइये सर हम कैसे आपकी मदद कर सकते हैं

पप्पू – 5 दिन से मेरा इंटरनेट नहीं चल रहा है

मैं क्या करूं ?

कस्टमरकेयर – सर तबतक कोई और काम कर लीजिये

पप्पू बेहोश 🙂 😉

कमीना दोस्त,,,

दो दोस्त कई दिनों बाद मिले

पहला – और भाई क्या हाल हैं

दूसरा – हाल बहुत बुरा है यार

पहला – क्यों क्या हुआ

दूसरा – यार गर्लफ्रेंड मुझे छोड़ के चली गयी

कल रिजल्ट आया तो एग्जाम में भी फेल

अब मरने तक की नौबत आ गयी है

पहला – सही है भाई
मजे तेरे ही हैं 🙂 😉

एक आदमी की बीवी मायके गयी हुई थी

पत्नी से रात को फोन किया 

सुनो जी मैं कमरे में अकेली हूँ

बड़ा अकेला सा महसूस कर रही हूँ

पति – कमरे में टीवी है ?

पत्नी – हाँ है

पति – कोई हॉरर फिल्म चला ले

बिलकुल भी अकेला महसूस नहीं होगा

हर पल ऐसा लगेगा जैसे कोई पीछे खड़ा है 🙂 😉

पिंकी अपने दोस्त बिल्लू को समझा रही थी

पिंकी – पता है..

माँ बाप से बढ़कर दुनिया में कोई
दूसरा नहीं होता

बिल्लू – तो चलो..

क्यों ना हम दोनों भी
माँ बाप बन जायें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE