Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चीन : दूसरे बच्चे के लिए 10 लाख ने लगाई अर्जी - Sabguru News
Home World Asia News चीन : दूसरे बच्चे के लिए 10 लाख ने लगाई अर्जी

चीन : दूसरे बच्चे के लिए 10 लाख ने लगाई अर्जी

0
a million chinese couples apply for second child
a million chinese couples apply for second child

बीजिंग। चीन में साल 2014 में वन चाइल्ड पॉलिसी (एकल बच्चा नीति) में ढील दिए जाने के बाद लगभग 10 लाख दंपतियों ने दूसरी संतान के लिए आवेदन किया है। एकल बच्चा नीति में ढील दिए जाने की वजह से उन दंपतियों को दूसरी संतान पैदा करने की अनुमति मिल गई है, जिनकी अब तक एक ही संतान है।

मीडिया रिपोर्टों में आयोग के प्रवक्ता माओ कूनान के हवाले से कहा कि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग को प्रतिवर्ष 20 लाख से कम आवेदन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन आवेदनों का तांता लगा हुआ है।

पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में जनवरी 2014 में पायलट कार्यक्रम के तहत एकल बच्चा नीति में ढील दी गई थी। लेकिन अब पूरे देश में लागू है। माओ ने कहा कि जनसंख्या निगरानी व्यवस्था में सुधार की दिशा में अधिक प्रयास किया जाएगा तथा प्रासंगिक नीतियां निर्धारित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर हम गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल पर जनता की राय एकत्रित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here