एक होनहार महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई…
भईया । पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
मैडम 73.74 रूपये
ठीक ठाक लगा लो , बगल वाला तो 65.71 रुपये लीटर दे रहा है ?
घोर सन्नाटा
(ओ मेडम, बाजू में डीजल की मशीन हे )
टी टी: ये विकलांग लोगों का डिब्बा है इसमें क्यों सफर कर रहे हो?
पप्पू: जी सर मेरे साथ ये है।
टी टी: ये तो आम है।
पप्पू: हाँ लेकिन ये लँगड़ा आम है।
आज बरसों पुरानी वाली मिल गई मुझे बाज़ार में,
फर्क सिर्फ इतना सा था कि उसके गले में Cervical Collar था और मेरे दिल में Stent… न उसकी गरदन हिली, न मेरा दिल पसीजा।
हिंदी की कक्षा में: –
मास्टर: कविता और निबंध में अंतर बताओ…!!!
पप्पू: गर्लफ्रेंड के मुँह से निकला एक शब्द भी
कविता के समान होता है और पत्नी के मुँह से
निकला एक ही शब्द निबंध के समान होता है…
अस्पताल और कुछ नहीं,
बस पृथ्वी और स्वर्ग के बीच का टोल प्लाजा है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE