Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सभी बैंक खातों के लिए आधार अनिवार्य - Sabguru News
Home Breaking सभी बैंक खातों के लिए आधार अनिवार्य

सभी बैंक खातों के लिए आधार अनिवार्य

0
सभी बैंक खातों के लिए आधार अनिवार्य
aadhaar mandatory for bank accounts, link it by dec 31 or lose access to banking
aadhaar mandatory for bank accounts, link it by dec 31 or lose access to banking
aadhaar mandatory for bank accounts, link it by dec 31 or lose access to banking

नई दिल्ली। सरकार ने नया बैंक खाता खोलने के लिए आधार संख्या को अनिवार्य बना दिया है, साथ ही पहले से चल रहे खातों को भी खाताधारकों की आधार संख्या से जोड़ने को कहा है। इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर रखी गई है, इसके बाद से बिना आधार संख्या वाले खातों को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

पिछले हफ्ते ही सरकार ने पैन के साथ आधार संख्या को जोड़ने का आदेश जारी किया था, जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने भी बरकरार रखा था।

राजस्व विभाग की अधिसूचना के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति आधार संख्या प्राप्त करने का पात्र है और वह पैन पाना चाहता है, तो उसे 31 दिसंबर तक आधार संख्या या आधार आवेदन संख्या देना होगा।

अधिसूचना में कहा गया है कि निर्धारित तिथि तक आधार संख्या नहीं देने पर उसका खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा और आधार संख्या दाखिल करने के बाद ही खाता शुरू होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि यह कदम मनी लांडरिंग (धन शोधन) रोकने के लिए उठाया गया है।