नई दिल्ली। लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल(एलएनजेपी )में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के तिमारदारों को बेहतर और सस्ते भोजन के लिए अब भटकना नहीं होगा। अस्पताल में ही उन्हें महज 10 रुपये प्लेट के हिसाब से दोपहर को भोजन सुलभ होगा।
गुरुवार को पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत इस सेवा का शुभारंभ करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि मरीजों के साथ आने वाले उनके तिमारदारों के खाने-पीने की समस्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सात जनवरी को ऐसी सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया था और महज 12 दिन के प्रयास में ही इस प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि अभी एक माह के लिए 10 रुपए प्लेट के आधार पर दोपहर का भोजन दिया जाएगा। आने वाले दिनों में इस सुविधा को रात के भोजन और सुबह के नाश्ते के लिए भी लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। उनके साथ घरवाले भी होते हैं। ये लोग सुविधाओं के अभाव में परेशान रहते हैं। जबकि बेहतर मेडिकल व्यवस्था के तहत बेहतर इलाज, साफ-सफाई, बेहतर खाना व दवाईयां उपलब्ध करवाना भी सरकार की जिम्मेदारी है, सरकार इसी दिशा में काम कर रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस सेवा के तहत तिमारदारों को उपलब्ध कराये जाने वाले भोजन को आने वाले समय में मुफ्त भी किया जा सकता है। जैन ने कहा कि हमारी योजना थी कि इसे मुफ्त में दिया जाए लेकिन रिकार्ड रखने, परोसने व अन्य समस्याआें को देखते हुए शुरूआती तौर पर इसे 10 रुपए प्लेट के आधार पर शुरू किया गया।
भविष्य में मांग, उपलब्ध जगह एवं बनाने के दौरान आने वाली समस्याओं आदि को ध्यान में रखकर इसे मुफ्त करने की दिशा में काम किया जाएगा। दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार आम आदमी कैंटीन योजना पर भी सरकार तेजी से काम कर रही है। सरकार इस योजना को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पूर्व उपराज्यपाल के समक्ष इसका प्रस्ताव लंबित था, जिस पर कोई प्रगति नहीं हुई है। वहीं एलएनजेपी में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुई इस योजना से सरकार को जो आंकड़े एवं प्रतिक्रिया मिलेगी, उसके आधार पर इस योजना को पूरी दिल्ली में लागू करने में मदद मिलेगी।