नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप संयोजक 16 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर जाएगें। केजरीवाल ने गुरुवार को इसकी अधिकारिक पुष्टि की।
केजरीवाल ने एक विडियों जारी कर कहा कि वह 16 अक्टूबर को सूरत के योगी चौक पर शाम 4 बजे जनसभा करेंगे। इस दौरान वह गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव लिए अपनी पार्टी के लिए माहौल तैयार करने की कोशिश करेंगे।
पार्टी इससे पहले भी गुजारत में कई सभाएं कर चुकी है जिनमें वह ठीक-ठाक भीड़ जुटाने में कामयाब रही। इससे पार्टी के हौसले काफी बुलंद हैं और पार्टी दावा तक करने लगी है कि गुजरात की जनता विकल्प चाहती है और आम आदमी पार्टी उस विकल्प को पेश कर रही है।
हालांकि अरविंद केजरीवाल को पता है कि वो गुजरात में इतनी आसानी से मोदी के खिलाफ माहौल नहीं बना पाएंगे लेकिन उन्हें इस बात का भी अंदाजा है कि हार्दिक के साथ पटेल समुदाय के लोग खड़े हैं। लिहाजा वो पटेलों के कंधे पर बंदूक रख कर निशाना साध रहे हैं।
दूसरी ओर केजरीवाल और गुजरात के हार्दिक पटेल के बीच एक समानता परेशानियों को लेकर भी आ मिली है। आजकल केजरीवाल जितने परेशान हैं, उतने ही हार्दिक पटेल भी हैं, दोनों के सितारे कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं। हार्दिक तड़ीपार चल रहे हैं वहीं उनकी पाटीदार अनामत आंदोलन समिति में भी फूट पड़ गई है।
https://www.sabguru.com/kejriwal-government-wanted-form-intelligence-agency-bjp/
https://www.sabguru.com/case-manish-sisodia-means-lanka-mein-khalbali-says-aap-leader-kapil-mishra/