![आमिर खान ने सत्यमेव जयते वॉटर कप के दूसरे संस्करण का ऐलान किया आमिर खान ने सत्यमेव जयते वॉटर कप के दूसरे संस्करण का ऐलान किया](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/amir-kh.jpg.jpg)
![Aamir Khan announces 2nd edition of Satyamev Jayate water cup](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/amir-kh.jpg.jpg)
पुणे। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान द्वारा स्थापित पानी फाउंडेशन ने सोमवार को ‘सत्यमेव जयते वॉटर कप’ के दूसरे संस्करण का ऐलान किया। इसका लक्षय जल आच्छादन प्रबंधन कार्यक्रम को महाराष्ट्र के 30 तहसीलों तक बढ़ाने का है।
अपने पहले संस्करण में ‘सत्यमेव जयते वॉटर कप’ के तहत जल संरक्षण पहल तीन तहसीलों में लागू की गई थी। कप विभिन्न गांवों के बीच एक प्रतियोगिता कराता है जो यह देखता है कि प्रतियोगिता के दौरान दिए गए वक्त में कौन जलआच्छदन प्रबंधन और जल संरक्षण के लिए सबसे ज्यादा काम कर सकता है। कप के पहले संस्करण में प्रतियोगी समय 20 अप्रेल से पांच जून 2016 के बीच था।
फाउंडेशन के मुताबिक अपने गांवों में पानी का पर्याप्त भंडारण करने के लिए 116 गांवों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और प्रतियोगी गांवों द्वारा कुल 13,68,000 लीटर पानी का भंडारण किया गया था।
आमिर ने कहा कि वॉटर कप का पहला संस्करण पायलट परियोजना थी और इसकी कामयाबी के साथ ही हम जल आच्छादन प्रबंधन कार्यक्रम को महाराष्ट्र के 30 और जिलों तक बढ़ाना चाहते हैं ताकि लोगों की भागीदारी से गांवों में पानी का पर्याप्त भंडारण रहे।
अभिनेता ने संगठन के सीईओ सत्यजीत भटकल के साथ यहां दूसरे संस्करण की पूरी योजना को बताया और भारतीय जैन संगठन बीजीएस के 700 स्वयंसेवकों के साथ बातचीत की। बीजीएस शहर का एक संगठन है।