अहमदाबाद। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एंबेस्डर रहने के दौरान अभिनेता आमिर खान ने ‘ब्रांड इंडिया’ को नुकसान पहुंचाया।
औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग डीआईपीपी के सचिव अमिताभ कांत ने अभियान से खान को हटाने का बचाव किया और कहा कि भारत को ‘असहिष्णु देश’ बताकर अभिनेता ने ब्रांड एंबेसडर की भूमिका के खिलाफ काम किया।
कांत ने सोमवार रात यहां एक कार्यक्रम से इंतर संवाददाताओं से कहा कि कोई ब्रांड एंबेसडर किसी ब्रांड का प्रचार करता है। अगर अतुल्य भारत का ब्रांड एबेसडर देश को ‘अतुल्य’ के रूप में प्रचारित करता हो तभी लोग भारत आएंगे और पर्यटकों का प्रवाह बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि लेकिन अगर ब्रांड एंबेसडर कहते हों कि भारत असहिष्णु है तो निश्चित रूप से वह ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम नहीं कर रहे हैं।
खान को अभियान से हटाए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने हालांकि अभिनेता का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि ब्रांड एंबेसडर को भारत को बढ़ावा देने और विपणन के लिए काम करना चाहिए न कि उन्हें ब्रांड को नष्ट करना चाहिए।
कांत 2002 में पर्यटन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में अतुल्य भारत अभियान की संकल्पना से जुड़े थे। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया कि ब्रांड एंबेसडर होना जिमेदारियां डाल देता है। आप जिसका प्रचार करते हैं, आप उसके खिलाफ नहीं जा सकते।