Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आमिर की 'दंगल' ने चीन में रचा इतिहास, कमाई 1000 करोड़ रुपए के पार - Sabguru News
Home Entertainment Box Office आमिर की ‘दंगल’ ने चीन में रचा इतिहास, कमाई 1000 करोड़ रुपए के पार

आमिर की ‘दंगल’ ने चीन में रचा इतिहास, कमाई 1000 करोड़ रुपए के पार

0
आमिर की ‘दंगल’ ने चीन में रचा इतिहास, कमाई 1000 करोड़ रुपए के पार
Aamir khan's Dangal earns record Rs 1000 crore in china
Aamir khan's Dangal earns record Rs 1000 crore in china
Aamir khan’s Dangal earns record Rs 1000 crore in china

बीजिंग। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की ‘दंगल’ ने गुरुवार को चीनी बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपए की कमाई कर ली।

चीन की लोकप्रिय टिकटिंग वेबसाइट के मुताबिक इस आंकड़ें को पार करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है। ‘दंगल’ ने 1,000 रुपए की कमाई करने वाली 30 फिल्मों के क्लब में शामिल हो गई है।

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

टिकेटिंग प्लेटफॉर्म माओओन के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को फिल्म की कमाई 1.067 अरब युआन रही।

अन्य फिल्मों के अलावा, ‘मॉन्स्टर हंट’, ‘द फेट ऑफ द फ्यूरियस’ और ‘फ्यूरियस 7’ के बाद, ‘द मरमेड’ चीन में उच्चतम कमाई वाली फिल्म (30 लाख आरएमबी) है।

फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें

‘दंगल’ एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी बेटियों को विश्वस्तरीय पहलवानी सीखाते हैं।आमिर चीन में सबसे लोकप्रिय भारतीय कलाकारों में से एक है।

एक चीनी सरकारी अधिकारी ने एक दुर्लभ व्यक्तिगत बातचीत में बताया कि इस फिल्म ने मुझे अपने पिता की याद दिला दी। वह बेटा चाहते थे। उन्होंने मुझे बेटा बनने के लिए मजबूर किया।”

उन्होंने कहा कि मुझे लगा जैसे मैं कभी लड़की नहीं थी। यह फिल्म 5 मई को चीन में करीब 7,000 स्क्रीन पर प्रदर्शित हुई थी।

खेल आधारित फिल्म पर प्रतिक्रिया से कितनी खुशी मिली? इस पर आमिर ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि ‘दंगल’ चीन के लोगों से जुड़ेगी। हम सपने में भी नहीं सोच सकते थे कि यह फिल्म इस तरह से लोगों से जुड़ेगी। यह अभूतपूर्व था। हम आश्चर्यचकित हैं।

उनकी ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’ और ‘धूम 3’ जैसी फिल्में पहले ही चीन में धमाल मचा चुकी हैं। आमिर का मानना है कि फिल्म कहानी के साथ भावनात्कता से चीनी लोगों के जुड़ने की वजह किरदार और क्षण है।